बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CAA पर बोले इमरान प्रतापगढ़ी-'ऐ बेबस सभी हुक्मरानों सुनो, यह मसले नहीं दीन मजहब के' - lalu yadav

शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने शायराना अंदाज में केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार बुनयादी जरूरतों की बातें छोड़ पाकिस्तान भेजने की बात करती है.

आरजेडी सभा
आरजेडी सभा

By

Published : Jan 18, 2020, 5:22 AM IST

Updated : Jan 18, 2020, 8:19 AM IST

अररिया: देशभर में सीएए और एनाआरसी का विरोध हो रहा है. जिले में भी सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर आरजेडी पार्टी की ओर से शुक्रवार को प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी पहुंचे. उनके साथ आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. उन्हें सुनने के लिए भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली.

इस दौरान शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने शायराना अंदाज में केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार बुनयादी जरुरतों की बातें छोड़ पाकिस्तान भेजने की बात करती है और इमरान खान का नाम लेती है. वहीं, इमरान प्रतापगढ़ी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की जमकर तारीफ भी की.

अररिया से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिहार में सत्ता से हाथ धोएगी
शायर प्रतापगढ़ी ने कहा कि अभी बीजेपी की झारखंड में सरकार गिरी है. बहुत जल्द बिहार में सत्ता से हाथ धो बैठेगी. उन्होंने कहा कि इस मुल्क में सबसे ईमानदार नेता लालू यादव हैं. सत्ता में बैठे लोगों ने उन्हें जेल में भेज दिया है.

Last Updated : Jan 18, 2020, 8:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details