अररियाः बिहार में शराबबंदी कानून को लागू हुए तीन साल पूरे हो गए हैं. बावजूद इसके प्रदेश में हर रोज कहीं न कहीं से शराब तस्करी की खबरें आती रहती है. राज्य में शराब माफिया शराब तस्करी के नए-नए हथकंडे अपनाकर शराब का कारोबार कर रहे हैं.
विदेशी शराब से भरा कार बरामद
ताजा मामला अररिया जिले का है. यहां बैरगाछी ओपी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एनएच 327 पर भंगिया पुल के पास विदेशी शराब से भरा कार बरामद किया है. मामले में दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वह बंगाल से बिहार आ रहा था. गिरफ्तार तस्करों में सिंटू कर्मकार पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और दूसरा शहजाद बंगाल के काजीपाड़ा का रहने वाला है.