अररिया:कोरोना संक्रमण काल में भी शराब तस्करों के हौसले काफी बुलंद हैं. इसी क्रम में अररिया नगर थाना पुलिस ने एनएच 57 पर गोढ़ी चौक के पास फारबिसगंज की ओर जाते हुए एक बोलेरो पिकअप वैन को धर दबोचा. जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.
पिकअप वैन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, 2 गिरफ्तार - गोढ़ी चौक
अररिया में पिकअप वैन के तहखाने से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया है. जिसमें विभिन ब्रांडों के 324 लीटर अंग्रेजी शराब और दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई है. वहीं, इस दौरान पुलिस की छापेमारी में लगभग 324 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की गई है. जिनमें विभिन्न ब्रांडों के शराब शामिल हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि बोलोरो पिकअप वैन में गुप्त बॉक्स बनाकर विदेशी शराब को ले जाया जा रहा था.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस छापेमारी में जिन गिरफ्तार पप्पू कुमार महतो और भिखारी महतो पूर्णिया जिले के गढ़बनेली निवासी बताए जा रहे हैं. मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी करके आगे की जांच में जुट गई है.