अररिया: बिहार के अररिया (Araria) जिले में परमान नदी के त्रिसूलिया घाट (Trisulia Ghat) पर खनन माफियाओं पर जिला खनन पदाधिकारी (District Mining Officer) ने कार्रवाई की है. लोगों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद नदी किनारे से मिट्टी लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें- बरसात से बिगड़ी सड़कों की सूरत, अररिया में घर के अंदर-बाहर पानी ही पानी
कीचड़ के चलते नहीं हुई अन्य ट्रैक्टरों की जब्ती
बताया जा रहा कि नदी किनारे अवैध मिट्टी (illegal soil) की लगातार कटाई की जा रही है. जिससे तटबंधपर खतरा मंडरा रहा है. स्थानीय लोगों ने खनन पदाधिकारी को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए खनन में लगे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. ज्यादा कीचड़ होने की वजह से बाकी ट्रैक्टरों को जब्त नहीं किया जा सका.
ये भी पढ़ें- अररिया: सड़क पर हुए जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
हैरानी की बात यह है कि जिला खनन पदाधिकारी अनूप त्रिपाठी (Anoop Tripathi) के जाने के तुरंत बाद ही फिर से मिट्टी माफिया कटाई करने लगे. इससे साफ हो जाता है कि कारोबार से जुड़े लोगों को कानून का कोई भय नहीं है.