अररियाः जिला मुख्यालय को जाम से निजात दिलाने की कमान पुलिस अधीक्षक ने संभाल ली है. शहर से अतिक्रमण हटाने और जाम से मुक्ति दिलाने के लिए एसपी हृदयकान्त ने शहर के मुख्य मार्ग रानीगंज बस स्टैंड से लेकर चांदनी चौक तक का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमार्ग पर पार्किंग करने वाले वाहनों पर जुर्माना करवाया. उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर शहर को जाम से मुक्ति दिलायी जाएगी.
अररियाः शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क पर उतरे SP, हटवाया अवैध अतिक्रमण - हटाया गया जुर्माना
अररिया शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक सड़क पर उतरे. इस दौरान पुलिस टीम ने अवैध अतिक्रमण को हटवाया और आगे से अतिक्रमण करने वालों सख्त पर कार्रवाई करने की दी चेतावनी.
लगाया गया जुर्माना
शहर को अतिक्रमण मुक्त और जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर एसपी ने सड़क पर उतकर मोर्चा संभाला. प्रमुख मार्गों और चौराहों पर अवैध रूप से पार्क किये वाहनों पर जुर्माना लगावाया. जगह-जगह सड़कों के किनारे किये गए अतिक्रमण को पुलिस ने हटाने का काम किया. साथ ही सड़क पर अवैध रूप से खड़ी चार पहिया वाहनों पर हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.
जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति
एसपी हृदयकान्त ने बताया कि आये दिन जाम की समस्या की सूचना मिल रही थी. इसका मुख्य कारण है कि लोग सड़क पर अवैध पार्किंग करते हैं. दूसरी ओर सड़क के किनारे फुटपाथ दुकान लगाकर जाम की स्थित उत्पन्न कर देते हैं. दुकानदार भी सड़क पर समान रखकर सड़क पर जाम की समस्या उत्पन कर रहे हैं. इसलिए इस समस्या को समाप्त करने को लेकर ये अभियान चलाया जा रहा है. एसपी ने बताया कि एसडीओ और एसडीपीओ को निर्देश दिया गया है कि अभियान चलाकर अतिक्रमण और सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वालों पर कार्यवाई की जाए.