अररिया: गंभीर आपराधिक मामलों की समीक्षा बैठक के लिए बुधवार को पूर्णिया प्रमंडल के आईजी विनोद कुमार नगर थाना पहुंचे. इस दौरान एसडीपीओ अररिया केडी सिंह भी मौजूद रहे. पूर्णिया आईजी ने थानाध्यक्षों के साथ बैठक में लंबित आपराधिक मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने का आदेश दिया.
अररिया: आईजी ने थानाध्यक्षों के साथ की बैठक, लंबित मामलों के निपटारे को लेकर दिए निर्देश - अनुमंडलों के सर्किल इंस्पेक्टर
समीक्षात्मक बैठक के दौरान आईजी ने गंभीर मामलों के लंबित कांडों का बारीकी से निरीक्षण किया. साथ ही आईजी ने थानाध्यक्षों से मामला लंबित रहने के कारणों की भी जानकारी ली.
लंबित कांडों का बारीकी से किया निरीक्षण
गौरतलब है कि समीक्षा के लिए जिले के विभिन्न थानाध्यक्षों और इंस्पेक्टरों को बुलाया गया था. समीक्षा बैठक के दौरान आईजी ने गंभीर मामलों के लंबित कांडों का बारीकी से निरीक्षण किया. साथ ही आईजी ने थानाध्यक्षों से मामला लंबित रहने के कारणों की भी जानकारी ली. बता दें कि बीते कुछ दिनों से आईजी लगातार अररिया में लंबित कांडों को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं.
अपराधियों की गिरफ्तारी के आदेश
वहीं, आईजी ने निर्धारित समय के अंदर सभी मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया है. साथ ही आईजी ने थानाध्यक्षों को कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी का भी आदेश दिया. बैठक में अररिया डीएसपी कुमार देवेन्द्र सिंह, हेड क्वार्टर डीएसपी रामेश्वर, फारबिसगंज के मनोज कुमार सहित दोनों ही अनुमंडलों के सर्किल इंस्पेक्टर और अन्य लोग मौजूद रहे.