अररिया:विधि व्यवस्था, कांड निष्पादन और शराब तस्करी जैसे गंभीर मुद्दे को लेकर पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी विनोद कुमार ने अररिया और फारबिसगंज अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. एसपी कार्यालय में आयोजित इस बैठक में आईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को कांड निष्पादन और विधि व्यवस्था सुदृढ़ बनाने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए.
'आम लोगों के साथ करें अच्छा व्यवहार'
आईजी विनोद कुमार ने विशेषकर जिले में हो रही लगातार हत्याओं को लेकर पुलिस पदाधिकारियों पर अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि आम लोगों के साथ अच्छा व्यवहार कर उनके विश्वास को जीतें, ताकि ज्यादा से ज्यादा पुलिस के संबंध उनके साथ अच्छे हों.