अररिया: बिहार के अररिया में (Crime in Araria) अवैध संबंध को लेकर पति ने पत्नी की हत्या कर दी. विवाहिता की अधजली लाश को रानीगंज पुलिस ने बरामद किया है. घटना की जानकारी मिलते ही रानीगंज थाना (Raniganj Police Station) घटना स्थल पर पहुंची. अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-ओवैसी के विधायक का बयान: 'किसी की मजाल नहीं है कि वो 'वंदेमातरम्' कहलवाए'
जिले के रानीगंज थाना के परमानंदपुर पंचायत के हिंगना गांव के वार्ड संख्या-10 में शुक्रवार दोपहर में एक विवाहिता की अधजली लाश को रानीगंज पुलिस ने बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार हिंगना निवासी मृतका रूमा देवी की शादी सात वर्ष पूर्व हिंगना निवासी महेंद्र मंडल के पुत्र निरंजन मंडल के साथ हुई थी, जिससे दो बेटा और एक बेटी भी है.
बताया जाता है कि रूमा के पति निरंजन मंडल की अपने निकट के ही रिश्ते की एक महिला से प्रेम कहानी काफी दिनों से चली आ रही थी. जिसका रूमा लगातार विरोध कर रही थी. इसी प्रेम कहानी के विरोध की कीमत रूमा को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.
घटना की सूचना मिलते ही मृतिका की मां का रो-रोकर बुरा हाल था. वो रोते-रोते बदहवास थी. 'रूमा की मां ने बताया कि मुझे सिर्फ दो बेटी ही है. कोई बेटा नहीं है. मेरा दामाद निरंजन मंडल लगातार मेरी बेटी को मुझसे मेरी जमीन-जयदाद का आधा हिस्सा अपने नाम करने को कहता था. मेरे दामाद का एक महिला से अवैध संबंध था. जिस कारण से वह मेरी बेटी के साथ बराबर मारपीट करता था. इसी अवैध सम्बंध के चलते ही मेरी बेटी को उसका पति निरंजन मंडल सहित उसके सभी परिजनों ने पहले बेरहमी से पीटा, फिर घर में ही आग लगाकर जिंदा जलाकर मार डाला और घर से फरार हो गए.' - कौशल्या देवी, मृतका रूबी देवी की मां