बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया : गैस लेने के लिए सैकड़ों की उमड़ी भीड़, पुलिस ने चटकायी लाठी - गैस के लिए ऑनलाइन आवेदन

लोगों का कहना है कि गैस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था, लेकिन यहां सूची सही तरीके से नहीं लगाई गई है. जिस कारण लोगों को परेशानी हो रही है.

अररिया
अररिया

By

Published : Apr 7, 2020, 9:12 PM IST

अररिया :जिले में लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का लोग पालन नहीं कर रहे हैं. लोग खुलेआम इसका उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं, भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ रहा है.

पुलिस को चलाना पड़ा डंडा
दरअसल, सरकार की ओर से एलान किया गया है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लोगों को 3 महीने का मुफ्त गैस दिया जाएगा. इसी को लेकर सुबह से ही अररिया के महावीर नगर स्थित स्टार गैस एजेंसी के सामने सैकड़ों की भीड़ लग गई. जहां लोग एक दूसरे के करीब सटकर खड़े थे. जिसे हटाने के लिए पुलिस को डंडा भी चलाना पड़ा.

देखें पूरी रिपोर्ट

गैस नहीं मिलने से हो रही परेशानी
लोगों का कहना है कि गैस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था, लेकिन यहां सूची सही तरीके से नहीं लगाई गई है. जिस कारण लोगों को परेशानी हो रही है. कई लोगों ने यह भी बताया कि हम लोगों के सारे कागजात होने के बावजूद भी यहां और भी कागजात मांगें जा रहे हैं. इसलिए हम लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कई लोगों ने बताया गैस नहीं मिलने से परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details