बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: मानव श्रृंखला बनाकर यूपी पुलिस का विरोध, लोगों ने की सीएए वापस लेने की मांग - यूपी में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन

लोगों ने सीएए को लेकर प्रदर्शन के दौरान यूपी पुलिस की बर्बरता के खिलाफ अररिया में फेटर्निटी मूवमेंट के बैनर तले प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने सरकार से सीएए वापस लेने की मांग की.

araria
प्रदर्शन

By

Published : Dec 28, 2019, 11:25 AM IST

अररिया: शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर यूपी पुलिस की ओर से की गई बर्बरता को लेकर अररिया में मानव श्रृंखला निकाली गई. इसमें सैकड़ों लोग शामिल रहे, जिसमें दर्जनों महिलाएं और बच्चे भी थे. लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

सीएए वापस लेने की मांग
लोगों ने अररिया में टाउन हॉल से चांदनी चौक तक फ्रेटर्निटी मूवमेंट के बैनर तले प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और सरकार से सीएए वापस लेने की मांग की. साथ ही लोगों ने सीएए वापस नहीं लेने पर आगे भी प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी.

यूपी में हिंसा
बता दें कि पिछले दिनों में यूपी में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कई जगह हिंसा देखने को मिली. इस हिंसा को लेकर यूपी पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसी को लेकर अररिया में भी लोगों ने प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें-ऐश्वर्या मामले पर बोली बीजेपी- यादव समाज की लड़की को किया जा रहा अपमानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details