अररिया: शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर यूपी पुलिस की ओर से की गई बर्बरता को लेकर अररिया में मानव श्रृंखला निकाली गई. इसमें सैकड़ों लोग शामिल रहे, जिसमें दर्जनों महिलाएं और बच्चे भी थे. लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
सीएए वापस लेने की मांग
लोगों ने अररिया में टाउन हॉल से चांदनी चौक तक फ्रेटर्निटी मूवमेंट के बैनर तले प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और सरकार से सीएए वापस लेने की मांग की. साथ ही लोगों ने सीएए वापस नहीं लेने पर आगे भी प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी.