अररिया: बिहार के अररिया में पुलिस ने 105 बोरी यूरिया खाद को जब्त किया (fertilizer seized in Araria) है. जिले के बथनाहा ओपी पुलिस ने श्यामनगर से एक मिनी ट्रक पर लदे कालाबाजारी के 105 बोरी यूरिया खाद को जब्त किया. मामले में ओपी अध्यक्ष नंद किशोर नंदन ने बताया की यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. जिसमें किसान सलाहकार विशाल आनंद से प्राप्त आवेदन के आधार पर ट्रक चालक श्यामनगर निवासी मो शब्बीर एवं गाड़ी मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढे़ं-Araria Crime News: ट्रैक्टर के ट्रेलर पर लदा 55 पॉकेट खाद जब्त, दुकानदार के खिलाफ FIR
105 बोरी यूरिया खाद जब्त :ओपी अध्यक्ष नंद किशोर नंदन ने बताया की मामले की जांच की जा रही है. वहीं जब्त ट्रक एवं खाद की जब्ती सूची बना कर खाद को चकरदाहा स्थित खाद विक्रेता किशोर कुमार चौधरी के जिम्मे लगा दिया गया है. मामले में वार्ड पार्षद पंकज किशोर मंडल ने हो रही खाद की कालाबाजारी एवं तस्करी पर कालाबाजारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने प्रशासन से सीमावर्ती क्षेत्र के बथनाहा एवं सोनापुर पंचायत के विभिन्न स्थानों पर चल रहे खाद दुकान के क्रय एवं विक्रय पंजी के नियमित जांच करने का मांग की है.
भारी मात्रा में हो रही है खाद की कालाबाजारी :खाद दुकानदार के द्वारा किसानों को तो एक बोरा खाद दिया जाता है मगर उनके नाम पर तीन बोरा खाद कालाबाजारी में ऊंचे दाम पर बेच दिया जाता है. अगर खाद उपभोक्ताओं से इस संबंध में सही ढंग से पूछताछ की जाए तो खाद की कालाबाजारी एवं तस्करी का सारा सच सामने आ जाएगा. बता दें कि भारत-नेपाल सीमा पर आए दिन खाद तस्करी का मामला सामने आता है. जहां पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर तस्करों के पास से खाद जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है.