बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, जांच में जुटी पुलिस - बिहार चुनाव परिणाम

थाना अध्यक्ष एम हैदरी ने बताया कि गाड़ी से 27 कार्टन यानी लगभग 269 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है.

अररिया
अररिया

By

Published : Nov 6, 2020, 10:57 PM IST

अररिया: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 केतीसरे चरण के चुनाव से पहलेनरपतगंज थाना पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया. शराब की कीमत लाखों में आंकी जा रही है. पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र नंबर की गाड़ी शराब लेकर कहीं जा रही था. इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वाहन से शराब को बरामद किया.

27 कार्टन विदेश शराब बरामद
नरपतगंज थाना अध्यक्ष एम हैदरी ने बताया कि गाड़ी से 27 कार्टन यानी लगभग 269 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. पुलिस की भनक लगते ही गाड़ी लेकर शराब तस्कर भागने लगे थे. इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर चढ़ गया. इस दौरान शराब तस्कर मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस ने बताया कि फिलाहल मामले की जांच जारी है. वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही मामले से जुड़े शराब तस्कर को गिरफ्तार किया जाएगा.

7 नवंबर को तीसरे चरण का मतदान
बता दें बिहार चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को 94 सीटों पर वोटिंग समाप्त हो चुकी है. कुल 17 जिलों के के लिए मतदान हुआ. दूसरे चरण में 1463 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीन में बंद हो चुका है. तीसरे व आखिरी चरण के लिए वोटिंग सात नवंबर को होगी. जबकि 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details