अररिया: जिले में उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है. जहां बांस लदे ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया गया है. इस दौरान चार लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
यह भी पढ़ें:-चिराग पासवान को बड़ा झटका! JDU में शामिल होने वाले लोजपा के बागियों का हर जगह दिखने लगा पोस्टर
उत्पाद विभाग को असम से एक ट्रक में शराब भरकर बिहार ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसी को लेकर उत्पाद विभाग की टीम ने अहले सुबह ही जोकीहाट के जहानपुर स्थित टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की. इस दौरान एक 12 चक्का ट्रक को रोका गया, जिस पर बांस लदा था. ट्रक की जांच करने पर उससे भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ.
यह भी पढ़ें:-पटना: रानीतलाब रोड से 87 कार्टन विदेशी शराब जब्त, कारोबारी फरार
दरभंगा में करनी थी शराब की डिलीवरी
इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने 4 लोगों को भी हिरासत में लिया है. उत्पाद विभाग के अनुसार यह ट्रक असम से दरभंगा की ओर जा रही थी. जहां शराब की डिलीवरी करनी थी. लेकिन बीच में ही उत्पाद विभाग ने कार्रवाई कर शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. फिलहाल ट्रक से शराब को अनलोड किया जा रहा है.