अररिया: जिले में शुक्रवार को ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक होमगार्ड जवान तारकेश्वर मंडल नरपतगंज थाने में पदस्थापित थे. जहां उन्होंने अचानक तबीयत बिगड़ने की शिकायत की. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए पूर्णियां पहुंचाया. वहीं वापस आने के क्रम में उनकी मौत हो गई.
अररिया में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की मौत
ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की मौत को लेकर गृह रक्षा वाहिनी जिला संघ के अध्यक्ष अभय कुमार ने व्यवस्था पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि काफी खराब परिस्थिति में हमारे जवान ड्यूटी करते हैं. हमें रहने, खाने और आर्म्स रखने की भी कोई उचित व्यवस्था नहीं की जाती है.
वहीं ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की मौत को लेकर गृह रक्षा वाहिनी जिला संघ के अध्यक्ष अभय कुमार ने व्यवस्था पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि काफी खराब परिस्थिति में हमारे जवान ड्यूटी करते हैं. हमें रहने, खाने और आर्म्स रखने की भी कोई उचित व्यवस्था नहीं की जाती है. ऐसी परिस्थिति में हमारे जवानों को ड्यूटी करना काफी दुभर हो रहा है.
'शुगर लेवल बढ़ने से हुई मौत'
अभय कुमार ने आगे बताया कि अररिया के सिकटी प्रखंड निवासी तारकेश्वर मंडल फिलहाल नरपतगंज थाने में पदस्थापित थे. जहां ड्यूटी के समय अचानक उनका शुगर लेवल बढ़ जाने पर उनको इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनके किडनी में इंफेक्शन बताया और बेहतर इलाज के लिए वापस लाने के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई. हम लोग प्रशासन द्वारा उनके परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग करेंगे.