अररिया: तीन जून को मानसून ने देश में दस्तक दे दी है. प्रदेश में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. जिले में शुक्रवार की सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. वहीं इस बारिश से रबी की फसलों को भारी नुकसान हुआ है.
अररिया: मूसलाधार बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, रबी की फसलों को भारी नुकसान - life disrupted
जिले में शुक्रवार को सुबह से हुई मूसलाधार बारिश से रबी की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं कई इलाकों में भारी बारिश से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है.
इस बारिश से एक तरफ जिलावासियों ने गर्मी से राहत पाई है. वहीं मक्का की खड़ी फसल के साथ दलहन की खेतों को काफी नुकसान पहुंचा है. इस मूसलाधार बारिश से मूंग की फसल को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है. साथ ही बारिश के कारण निचले इलाकों की सड़कों पर जल जमाव की समस्या उत्पन हो गई है.
जलजमाव से लोगों को समस्या
जिले के जोकीहाट, पलासी, सिकटी, कुर्साकांटा, रानीगंज, भरगामा, नरपतगंज के साथ फारबिसगंज में भारी बारिश होने की सूचना प्राप्त हुई है. कई इलाकों में जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.