बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में भारी बारिश का अलर्ट, जिलाधिकारी ने की महत्वपूर्ण बैठक - मौसम विभाग का हाई अलर्ट

भारी बारिश के अलर्ट को लेकर जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने अररिया और फारबिसगंज के अनुमंडल पदाधिकारी ने जिले के 24 थाना अध्यक्ष समेत कई अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. उन्होंने कहा कि जिले में 29 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी है.

अररिया में भारी बारिश का अलर्ट

By

Published : Sep 28, 2019, 12:13 AM IST

अररियाः भारी बारिश के कारण पूरे उत्तर बिहार का हाल बेहाल है. कई जिलों में आम जनजीवन पर ब्रेक लग गया है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अलर्ट में अररिया जिले को भी शामिल किया गया है. हाई अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की.

जिलाधिकारी ने की महत्वपूर्ण बैठक

'आपस में तालमेल बनाए रखें'
जिले में भारी बारिश के अलर्ट को लेकर जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने अररिया और फारबिसगंज के अनुमंडल पदाधिकारी ने जिले के 24 थाना अध्यक्ष समेत कई अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. उन्होंने कहा कि जिले में 29 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी है. इस बीच सभी अधिकारियों को आपस में तालमेल बनाए रखने की बात कही. बारिश के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों पर नजर बनाए रखने की बात भी कही गई. वहीं, बैठक में सभी पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.

जिले में भारी बारिश अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी ने की महत्वपूर्ण बैठक

साथ ही उन्होंने कहा कि जिले ने पिछले जुलाई महीने में बाढ़ की मार झेली थी. उस समय हम लोगों ने काफी तैयारियां की थी. अगर बारिश ज्यादा हुई और बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न होते हैं तो पिछली तैयारी काम आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details