अररिया: जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र में मारपीट का मामला सामने आया है. गाड़ी पार्किंग को लेकर दो पक्षों में आपसी विवाद हुआ था. जो कि बाद में मारपीट तक पहुंच गया. इस पूरे प्रकरण में कई लोगों के घायल होने की खबर है.
अररिया: गाड़ी पार्किंग विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे और तलवार, कई घायल - dispute in Araria
फारबिसगंज अनुमंडल में गाड़ी पार्किंग को लेकर हुए मामूली विवाद में जमकर मारपीट हुई. जिसमें कई लोग घायल हो गए. इस पूरे मामले पर FIR दर्ज किया गया है.
घर में घुसकर की मारपीट
बता दें कि गाड़ी पार्किंग को लेकर हुए इस विवाद में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट की. घटना में जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.
50 की संख्या में थे अपराधी
बताया जा रहा है कि करीब 50 की संख्या में लोग दूसरे पक्ष के घर मारपीट करने गए थे. इस दौरान लाठी, डंडे, तलवार और हॉकी स्टिक से धावा बोला. इसमें घर के कई सदस्यों को चोंटे आईं. इसके बाद परिजनों ने फारबिसगंज थाने में जाकर अरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और जमकर बवाल काटा. इस पूरे मामले पर FIR दर्ज किया जा चुका है.