बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में अब घर-घर जाकर की जा रही कोरोना जांच, एक्टिव केस 146 - अररिया में कोविड 19

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर कोरोना की जांच कर रहे हैं. साथ ही टीकाकरण को गति देने के लिए अब आंगनबाड़ी केंद्र और सार्वजनिक स्थानों पर भी वैक्सीनेशन शुरू किया गया है.

अररिया
अररिया

By

Published : Apr 24, 2021, 6:10 PM IST

अररियाः जिले में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना नए मरीज सामने आ रहे हैं. संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर अब कोरोना जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः सांसों की रक्षा को ग्रीन कॉरिडोर पर दौड़ेगी ऑक्सीजन एक्सप्रेस

इस टीम में स्वास्थ्य कर्मी और एएनएम कार्यकर्ता होते हैं. जो घूमकर-घूमकर लोगों का सैंपल लेकर जांच करते हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मरीज को दवा के साथ आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जाती है. सदर अस्पताल में एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है. जहां मरीज 24 घंटे फोनकर उचित सलाह ले सकते हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के 146 एक्टिव केस हैं.

टीकाकरण पर दिया जा रहा जोर
साथ ही जिले में टीकाकरण का भी दायरा बढ़ाया गया है. अब स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र और सार्वजनिक स्थानों पर भी वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. प्रशासन और से लगातार लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details