अररिया:बिहार के अररिया (Araria) जिले में एक युवक का अधजला शव (Half Burnt Dead Body) मिलने से हड़कंप मच गया है. युवक गुरुवार से लापता बताया जा रहा था. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान हार्डवेयर दुकान पर काम करने वाले राजेश कुमार के रूप में की है.
इसे भी पढ़ें:मधुबनी: अज्ञात युवक का शव बरामद, गला रेतकर की गई हत्या
मामला आरएस ओपी क्षेत्र (RS OP Police Station) का है. घटना के संबंध में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि राजेश कुमार गुरुवार की दोपहर दुकान का कलेक्शन करने निकला था. उसने क्षेत्र से 15 हजार रुपये का कलेक्शन भी किया. लेकिन शाम से ही लापता हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी मिली.
ये भी पढ़ें:औरंगाबाद में दो दिनों से लापता व्यवसायी का शव बरामद, हत्या कर नदी में फेंके जाने की आशंका
घटना की सूचना पाकर आरएस ओपी पुलिस युवक के तलाश में जुट गई. काफी देर रात तक राजेश कुमार की खोजबीन की गई. जिसके बाद राजेश की बाइक एक सुनसान रास्ते पर पाई गई. लेकिन राजेश का कुछ पता नहीं चल सका. वहीं शुक्रवार की सुबह आरएस से धामा जाने वाले रास्ते में राजेश का अधजला शव पाया गया.
शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि किसी ने राजेश की गला दबाकर हत्या कर दी है. शव पर थर्माकोल के टुकड़े भी पाए गए हैं. जिससे शव को जलाने की कोशिश की गई थी. लेकिन शव आधा ही जल पाया. हालांकि पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मामले में संलिप्त आरोपियों की पहचान जल्द से जल्द कर गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
नोट- यदि आपके क्षेत्र में या आपके साथ किसी प्रकार का क्राइम हो रहा है. अथवा इस तरीके की शव मिलने की सूचना मिलती है, तो आप 100 (पुलिस) नंबर पर डायल कर सूचना दे सकते हैं या सहायता भी ले सकते हैं.