बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: फारबिसगंज में छापेमारी के दौरान लाखों रुपए का गुटखा जब्त - Gutkha recovered in Farbisganj

पूरे प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. इसको लेकर पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू किया गया है. वहीं, फारबिसगंज में प्रशासन ने कई दुकानों में छापेमारी कर लाखों रुपये का गुटखा जब्त किया है.

अररिया
अररिया

By

Published : Jul 20, 2020, 12:41 PM IST

अररिया: फारबिसगंज अनुमण्डल प्रशासन ने शहर में दुकानें खुलने पर कई दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान प्रशासन ने भारी मात्रा में बिहार में प्रतिबंधित पान-मसाला, गुटखा और सिगरेट बरामद किया. प्रतिबंधित मसालों से भरा कार्टून और बोरी भी बरामद किया.

लॉकडाउन के दौरान दुकानों को बंद कराने को लेकर प्रशासन ने फारबिसगंज का जायजा लिया. इस दौरान शहर की कई दुकानों में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान लाखों रुपये मूल्य का गुटखा बरामद हुआ. हालांकि प्रशासन ने दुकानदार पर जुर्माना लगाकर छोड़ दिया. वहीं, स्थानीय थाना परिषद में प्रशासन की देख-रेख में जब्त गुटखा और सिगरेट को नष्ट किया गया.

बता दें कि बिहार में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लागू किया गया है. जिसको लेकर जिला प्रशासन के तरफ से पूरे जिले में अधिकारियों को निर्देश जारी कर लोगों को जागरूक कर लॉकडाउन का पालन करवाने कहा गया है. वहीं, अनुमण्डल प्रशासन शहर में लॉकडाउन का अनुपालन कराने हेतु शहर में सघन जांच अभियान भी चलाया. इस दौरान नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details