अररियाःजिले में हुआ एक सड़क दुर्घटना में दादी पोते की मौत हो गई. घटना नरपतगंज फारबिसगंज एनएच 57 के थलहा गांव के समीप हुई जहां, अनियंत्रित अज्ञात पिकअप वैन ने सड़क किनारे से गुजर रही दादी एवं पोते को रौंद दिया. इस दुर्घटना में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पिकअप वैन चालक गाड़ी के साथ मौके से फरार हो गया.
अररिया : NH 57 पर दर्दनाक सड़क हादसा, दादी-पोते की हुई मौत
यह सड़क हादसा उस समय हुआ जब 60 वर्षीय उर्मिला और उनका पोता 5 वर्षीय जीजय कुमार को गांव के ही कोचिंग में पहुंचाने जा रहे थे. एनच के बगल से गुजरते समय बेलगाम पिकअप वैन ने दोनों को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.
घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पीके गुप्ता ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में मातम पसरा है.
पोते को कोचिंग पहुंचाने जा रही थी दादी
मृतक मधुरा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी 60 वर्षीय उर्मिला और उनका पोता 5 वर्षीय जीजय कुमार है. जानकारी के मुताबिक महिला अपने पोते को गांव के कोचिंग में पढ़ाई के लिए पहुंचाने जा रही थी. उसी समय घर के समीप एनएच 57 पर तभी दरभंगा की ओर से फारबिसगंज की तरफ जा रहे अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंदते हुए निकल गया. घटना की जानकारी होते ही स्थानीय ग्रामीण आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंची. घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.