बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पीपीई किट पहन कोरोना संक्रमित मां को दफनानेवाली सोनी को सरकार ने दिया चार लाख का चेक - daughter cremated her mother

अररिया के रानीगज में पीपीई किट पहनकर मां को दफनाने वाली सोनी कुमारी को सरकार की तरफ से चार लाख रुपए का चेक दिया गया है. सोनी के माता-पिता की मौत कोरोना के कारण हो गई थी. रुपए के अभाव में सोनी ने मां का ठीक से दाह संस्कार भी नहीं किया था.

सोनी को मिला चार लाख का चेक
सोनी को मिला चार लाख का चेक

By

Published : May 9, 2021, 9:56 AM IST

अररियाः अररिया के रानीगंज में कोरोना संक्रमित मां को दफन करनेवाली बेटी सोनी कुमारी को सरकार ने चार लाख का चेक दिया है. बता दें कि सोनी के माता-पिता की मौत कोरोना के कारण हो गई थी. मां की मौत से चार दिन पहले पिता की मौत हुई थी. पास में इतने पैसे नहीं थे कि मां का ठीक से दाह संस्कार कर सके. इस कारण तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी प्रियंका ने एक गड्ढा खोदा और मां को उसमें दफन कर दिया था.

यह भी पढ़ें- अररिया: अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे, बेटी ने खुद गड्ढा खोदा...और मां को दफनाया

28 अप्रैल को हुई थी माता-पिता की जांच, पाए गए थे पॉजिटिव
बिशनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड 7 में 40 साल के बीरेंद्र मेहता और उनकी 32 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी की कोरोना जांच 28 अप्रैल को फारबिसगंज में हुई थी. जांच के बाद दोनों पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद दोनों का पूर्णिया के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. इस बीच बीते सोमवार को इलाज के दौरान ही बीरेंद्र मेहता की मौत हो गयी. जिसका अंतिम संस्कार पूर्णिया में ही किया गया. जबकि पत्नी प्रियंका देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई थी.

सोनी को चेक देते अधिकारी

पीपीई किट पहनकर मां को दफनाया
शुक्रवार को प्रियंका के शव बिशनपुर गांव लाया गया. हालांकि, कोरोना संक्रमण की वजह से मौत होने के बाद गांव और समाज के लोग भी अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए. ऐसी स्थिति में मां और बाप का साया सिर पर से उठ जाने के बाद तीन बच्चों ने मिलकर मां के अंतिम संस्कार का बीड़ा उठाया. प्रियंका की बड़ी बेटी सोनी कुमारी ने किसी तरह गड्ढा खोदा. और खुद पीपीई किट पहनकर मां के शव को दफनाकर अंतिम संस्कार किया.

यह भी पढ़ें- कोरोना से मौत के बाद दो दिन तक घर में पड़ी रही लाश, दुर्गंध आने पर JCB से उठा किया गया अंतिम संस्कार

यह भी पढ़ें- तीन बेटों की कोरोना से मौत, माता-पिता भी पॉजिटिव, अस्पताल में हंगामा कर रहे परिजन पहुंचे हवालात

यह भी पढ़ें- पटना: 4 लाख का अनुदान भी नहीं हुआ नसीब, कोविड पीड़ित परिवार भटकने को मजबूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details