अररिया: भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में इलाज के दौरान एक डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि नेपाल पुलिस के रोके जाने से बच्ची की मौत हुई. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने नेपाल बॉर्डर चेक पोस्ट के पास जमकर बवाल किया.
अररिया: लॉकडाउन में भारत-नेपाल बॉर्डर सील होने की वजह से डेढ़ साल की बच्ची की मौत - भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सीनियर अधिकरी ने बताया कि हम लोग लॉकडाउन के आदेश का पालन कर रहे हैं. यहां एक बच्ची मौत हो गई.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भारत-नेपाल सीमा से सटे इस्लामपुर नेपाल के मटियारबा में एक बच्ची को तेज बुखार हो गया. परिजन उसे इलाज के लिए जोगबनी स्थित अस्पताल ला रहे थे. इस दौरान दोनों देश की सीमा सील होने की वजह से नेपाल पुलिस ने पीड़ित सहित परिवार को सीमा पर ही रोक दिया, जिसमें थोड़ी ही देर में बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने वहां जमकर बवाल काटा.
जांच में जुटी पुलिस
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सीनियर अधिकरी ने बताया कि हम लोग लॉकडाउन के आदेश का पालन कर रहे हैं. यहां एक बच्ची मौत हो गई. हालात को खराब देखते हुए जोगबनी से एसएसबी की टीम वहां पहुंच बवाल करते लोगों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया.