बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया के परमान नदी में डूबने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत

अररिया में एक बच्ची की मौत (girl child died in Araria) डूबने से हो गई. उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

अररिया में डूबने से मौत
अररिया में डूबने से मौत

By

Published : Apr 15, 2022, 9:05 PM IST

अररिया:बिहार के अररिया में एक 12 वर्षीय मासूम बच्ची की डूबने से मौत (girl child died due to drowning) हो गई. वह अपने पिता के लिए खाना लेकर खेत जा रही थी. रास्ते में नदी पड़ती है, ऐसे में वह घाट पार कर रही था. तभी उसका पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरी. जिस कारण डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से बच्ची के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुरः रतवारा गांव में घर के पास के पोखर में 8 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत

चौन घाट पर हुआ हादसा:जानकारी के मुताबिक हादसा ताराबाडी थाना (Tarabari Police Station) क्षेत्र के परमान नदी के चौन घाट पर हुआ है. मृतक बच्ची की पहचान अररिया प्रखंड के बोची पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 2 निवासी मोहम्मद सैयाद की पुत्री आरजू प्रवीण के रूप में हुई है. मृतका के पिता गेहूं की फसल की कटाई करने खेत पर गए थे. ऐसे में बच्ची पिता को खाने पहुंचाने खेत जा रही है. रास्ते में परमान नदी का चौन घाट पड़ता है. जिसे पार के चक्कर में उसके पैर फिसल गए और सीधे पानी में जा गिरी.

मजदूरों ने बचाने की कोशिश की:नदी में बच्ची को डूबता देख वहां काम कर रहे मजदूरों ने बच्ची को बचाने की कोशिश की. लेकिन इससे पहले की वे बच्ची को पानी से खोजकर बाहर निकाल पाते, उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही ताराबाडी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार बच्ची की डूबने से मौत हुई है. शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर, मृतक बच्ची के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें:बेगूसराय में 12 साल के एक छात्र की पोखर में डूबने से मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details