अररिया: बिहार विधानसभा को लेकर बिहार की तमाम राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी मैदान में अपने-अपने कार्यकर्ताओं को गोलबंद करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बुधवार को जिले के जैन धर्मशाला में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन भारी बहुमत से जीत दर्ज कर देश विरोधी नारा लगाने वालों को जवाब देगी.
'मुसलमानों को भ्रमित कर रहा विपक्ष'
गिरिराज सिंह ने कहा कि कुछ लोगों को भ्रम है कि नागरिकता कानून वापस लिया जाएगा. ऐसे लोग कान खोल कर सुन लें कि सीएए किसी भी हाल में वापस नहीं होगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष यहां के मुसलमानों को भ्रमित कर रही है कि यहां के मुसलमानों को निकाला जाएगा. जबकि प्रधानमंत्री ने साफ तौर से एलान कर दिया है कि नागरिकता कानून से किसी मुसलमान भाई को डरने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जनसंख्या कानून भी लाया जाएगा.