बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गिरिराज सिंह ने कश्मीर में मारे गए दो लोगों के परिजनों को दिए 5-5 लाख, कहा- जल्द लिया जाएगा बदला - araria news

कश्मीर में आतंकवादी हमला में मारे गए दो लोगों के परिजनों को गिरिराज सिंह ने केंद्र सरकार की ओर से 5-5 लाख रुपये का चेक दिया. साथ ही कहा कि इस दुख की घड़ी में केंद्र और बिहार सरकार आपके साथ है.

गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह

By

Published : Oct 20, 2021, 5:01 PM IST

अररियाःकश्मीर में हुए आतंकवादी हमले (Terrorist Attack In Kashmir) में बिहार के अररिया जिला के 3 प्रवासियों को गोली लगी थी. जिसमें दो की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है. घटना में मारे गए राजा कुमार ऋषिदेव और योगेंद्र ऋषिदेव के परिवार वालों से केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने मुलाकात की और उन्हें 5-5 लाख रुपये की मदद की. इस दौरान उन्होंने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस मौत का बदला जरूर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःकश्मीर में आतंकियों की गोली का शिकार हुए योगेंद्र का शव पहुंचा गांव, परिजनों में मचा कोहराम

कश्मीर में मारे गए मजदूरों का शव उनके गांव पहुंचते ही वहां हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं परिजनों से मुलाकात कर गिरिराज सिंह ने मृतक के परिवार वालों को आश्वासन देते हुए कहा कि समय आने पर इस मौत का बदला जरूर लिया जाएगा. भारत सरकार सभी मृतक के परिवार के साथ है. केंद्र सरकार के द्वारा तत्काल 5 लाख की राशि दी जा रही है.

देखें वीडियो

इस मौके पर अररिया सांसद प्रदीप सिंह, फारबिसगंज विधायक विधासागर केसरी, बोसी पंचायत के वर्तमान मुखिया शेखा देवी सहित कई नेता मौजूद थे. मजदूरों के शव का अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:तस्वीर हाथ में लिए मजदूर योगेंद्र के बच्चे पूछ रहे पिता का हाल, बोली पत्नी- पता नहीं कौन मार दिया

बता दें कि कश्मीर में आतंकवादियों ने बीते रविवार को दक्षिणी कश्मीर के लाला गाजीपारा गांव में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर गोलियां बरसाई थीं. जिसमें दो की मौत हो गई थी. जिसमें अररिया प्रखंड के बंगामा पंचायत के गेरूगंज के स्थानीय निवासी योगेंद्र ऋषि देव पिता महावीर ऋषिदेव और बोसी पंचायत के राजा कुमार ऋषिदेव उम्र 18 वर्ष पिता तिलवा ऋषिदेव शामिल थे. दोनों मृतक का शव बुधवार को गांव पहुंचा. जहां परिजनों से मुलाकात के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी पहुंचे और परिजनों को 5-5 लाख रुपये का चेक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details