बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ की बैठक - प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी

अररिया में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव ने जिले में चल रहे योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में आवास योजना, जल जीवन हरियाली योजना के साथ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं को लेकर चर्चा की गयी.

meeting in araria
meeting in araria

By

Published : Jan 9, 2021, 4:59 PM IST

अररिया: लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धि को लेकर विभागीय पदाधिकारियों के साथ प्रधान सचिव ने समीक्षात्मक बैठक की. बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित नया भवन सभाकक्ष में किया गया.

ये भी पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार में क्यों हो रही देरी? CM नीतीश के बयान पर BJP ने दिया ये जवाब

कई योजनाओं की समीक्षा
बैठक को संबोधित करते हुए सचिव द्वारा, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन हरियाली एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धि को लेकर गहन समीक्षा की गई. सचिव ने जिले की कार्य प्रगति को संतोषजनक पाया. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को मार्च 2021 तक निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

काम पूरा करने के निर्देश
ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया. ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को विकास से जोड़ने का निर्देश भी दिया गया. साथ ही आवास योजना से बने अधूरे आवासों को जल्द पूरा करवाने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details