बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गैस सिलेंडर फटने से शादी के घर में लगी आग, एक दर्जन लोग घायल - 4 गंभीर

शादी के घर में गैस सिलेंडर के रिसाव के कारण अचानक आग लग गई. फिर गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिससे आसपास मौजूद तकरीबन सभी रसोईए घायल हो गए.

पीड़ित परिवार

By

Published : Apr 25, 2019, 5:37 PM IST

अररिया:जिले में एक शादी के घर में गैस सिलेंडर फटने से घर में मातम छा गया है. इस दुर्घटना में लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. जिसमें 4 की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

पूरा मामला
दरअसल, फारबिसगंज अनुमंडल के पुरनदाहा पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में एक शादी के घर में गैस सिलेंडर के रिसाव के कारण अचानक आग लग गई. फिर गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिससे आसपास मौजूद तकरीबन सभी रसोईए घायल हो गए. इन एक दर्जन लोगों को अररिया सदर अस्पताल में भर्ती करया गया. जहां चार की स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.

पीड़ित का बयान

पीड़ित का बयान
घटना की जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद वहाब ने बताया कि वह उस वक्त खाना बना रहा था. गैस रिसाव की भनक नहीं लगने के कारण यह हादसा हो गया. इस सिलेंडर ब्लासट में 4 बच्चे समेत 8 बड़े लोग घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details