बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती, नेताओं ने तस्वीर पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि - अररिया का ताजा समाचार

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर अररिया जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान वक्ताओं ने राष्ट्रपिता के मार्ग पर चलने का संदेश दिया. पढ़ें पूरी खबर...

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती

By

Published : Oct 2, 2021, 3:36 PM IST

अररिया: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती (Gandhi Jayanti) पर अररिया जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मुख्य कार्यक्रम जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित किया गया. इस मौके पर जिला मुख्यालय स्थित गांधी आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के तस्वीर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया.

ये भी पढ़ें-राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता को किया नमन, कहा- बापू के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है

वहीं मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि आज हम आजादी के जो सांस ले रहे हैं. ये राष्ट्रपिता के कारण ही मिल पाया है. इसलिए हम लोगों को उनके बताए हुए राह पर चलने की जरूरत है. ना की जोड़-तोड़ करने की. इसलिए उनके बताए हुए पद चिन्हों पर चलकर देश को प्रगति की राह पर बढ़ाएं.

देखें वीडियो

बता दें कि महात्मा गांधी की 152वीं जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राजकीय समारोह का आयोजन हुआ. राज्यपाल फागू चौहान (Fagu Chauhan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राष्ट्रपिता को नमन किया. कार्यक्रम में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन भी शामिल हुए. कोरोना काल में मुख्यमंत्री और राज्यपाल पहली बार किसी राजकीय समारोह में शामिल हुए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को मानकर आगे चलना है. नई पीढ़ी तक उनके विचारों को पहुंचाना है ताकि देश और दुनिया आगे बढ़ सके. बापू द्वारा बताये गए रास्ते पर चलने से सभी लोगों के बीच आपस में प्रेम, सद्भावना और भाईचारे की भावना बनी रहेगी. नीतीश कुमार ने लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें-बापू की जयंती : राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी, सोनिया समेत तमाम नेताओं ने बापू को दी श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details