अररिया (फारबिसगंज): तीन दिन पूर्व फारबिसगंज रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या 9 निवासी नजीर मंसूरी के 15 वर्षीय पुत्र साहेब मंसूरी का शव बरामद हुआ है. फारबिसगंज पुलिस ने पलासी नहर के समीप निर्माणाधीन रेलवे ट्रेक के एक झाड़ी से शव बरामद किया है. शव को कब्जे लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा है. साथ ही दो दोस्तों की भी गिरफ्तारी की गई है. मामले में फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें -Muzaffarpur Crime News: रात भर बंद था मोबाइल, सुबह खून से सनी मिली लाश
मामले का उद्भेदन
इस बाबत आदर्श थाना फारबिसगंज में एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया - 'दोस्तों ने ही स्मैक नशीली पदार्थ को लेकर हुए विवाद में साहेब मंसूरी की हत्या किया गाय है. मृतक के परिजनों द्वारा स्थानीय थाना में एक आवेदन दिया गया था. जिसमें उन लोगों ने अपने पुत्र के गायब होने की बात कही थी. जिसमें पंचायत के ही सद्दाम नामक युवक पर शक जाहिर किया था.'
दो दोस्तों की गिरफ्तारी
एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि शनिवार को पंचायत के एक घर के पास खून से सना हुआ कपड़ा बरामद किया गया था. जिसमें पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू की थी. इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए सद्दाम को फारबिसगंज थाना लाया था. जहां सद्दाम ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए हत्या कर शव को पलासी नहर के पास झाड़ी में रखने की बात कही थी. पुलिस ने सद्दाम के साथ एक ओर युवक अजबुल को भी गिरफ्तार किया है. इस घटना में सद्दाम ने कई और लोगों का नाम बताया है.
यह भी पढ़ें -मोतिहारी में खौफनाक वारदात: मां-बेटे और बेटी की हत्या की, फिर बोरे में बंद कर शवों को झाड़ियों में फेंका