बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Araria Crime News: स्मैक को लेकर दोस्तों ने मारा डाला, तीन दिन बाद मिला साहेब मंसूरी का शव - Arrest at Jogbani border

एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने साहेब मंसूरी शव मामले का उद्भेदन किया है. उन्होंने बताया कि ये सभी लोग मिलकर स्मैक का सेवन किया करते थे. इसी बीच किसी बात को लेकर इन लोगों में कहासुनी हुई. जिसमें उक्त युवक की हत्या कर उसके शव को छुपा दिया गया था. पढ़ें पूरी खबर...

Friends killed Saheb Mansoori over smack
Friends killed Saheb Mansoori over smack

By

Published : Jun 21, 2021, 12:00 PM IST

अररिया (फारबिसगंज): तीन दिन पूर्व फारबिसगंज रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या 9 निवासी नजीर मंसूरी के 15 वर्षीय पुत्र साहेब मंसूरी का शव बरामद हुआ है. फारबिसगंज पुलिस ने पलासी नहर के समीप निर्माणाधीन रेलवे ट्रेक के एक झाड़ी से शव बरामद किया है. शव को कब्जे लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा है. साथ ही दो दोस्तों की भी गिरफ्तारी की गई है. मामले में फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें -Muzaffarpur Crime News: रात भर बंद था मोबाइल, सुबह खून से सनी मिली लाश

मामले का उद्भेदन
इस बाबत आदर्श थाना फारबिसगंज में एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया - 'दोस्तों ने ही स्मैक नशीली पदार्थ को लेकर हुए विवाद में साहेब मंसूरी की हत्या किया गाय है. मृतक के परिजनों द्वारा स्थानीय थाना में एक आवेदन दिया गया था. जिसमें उन लोगों ने अपने पुत्र के गायब होने की बात कही थी. जिसमें पंचायत के ही सद्दाम नामक युवक पर शक जाहिर किया था.'

दो दोस्तों की गिरफ्तारी
एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि शनिवार को पंचायत के एक घर के पास खून से सना हुआ कपड़ा बरामद किया गया था. जिसमें पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू की थी. इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए सद्दाम को फारबिसगंज थाना लाया था. जहां सद्दाम ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए हत्या कर शव को पलासी नहर के पास झाड़ी में रखने की बात कही थी. पुलिस ने सद्दाम के साथ एक ओर युवक अजबुल को भी गिरफ्तार किया है. इस घटना में सद्दाम ने कई और लोगों का नाम बताया है.

यह भी पढ़ें -मोतिहारी में खौफनाक वारदात: मां-बेटे और बेटी की हत्या की, फिर बोरे में बंद कर शवों को झाड़ियों में फेंका

स्मैक को लेकर हत्या
डीएसपी ने बताया कि मामला स्मैक से जुड़ा हुआ है. यह लोग सभी मिलकर स्मैक का सेवन किया करता था. इसी बीच किसी बात को लेकर इन लोगों में कहासुनी हुई. जिसमें उक्त युवक की हत्या कर उसके शव को छुपा दिया था. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

18 किलो गांजा बरामद, 6 गिरफ्तार
वहीं, दूसरी घटना में भारतीय क्षेत्र में तस्करी कर ला रहे 18 किलो गांजा के साथ नेपाली करेंसी 7 लाख 16 हजार 06 सौ और भारतीय करेंसी 2 हजार के साथ-साथ 3 भारतीय नागरिक सहित 6 व्यक्ति को मोरंग नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें -Nawada Crime News: 6 साल के मासूम की अपहरण के बाद हत्या, 4 दिन बाद शव आरोपी के घर से बरामद

यह भी पढ़ें -कपड़े के कारोबार की आड़ में करती थी स्मैक का धंधा, मुजफ्फरपुर में महिला ड्रग्स माफिया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें -नशे के लती युवकों को परिजन बांधकर रखने को मजबूर, पुलिस से धंधेबाजों पर कार्रवाई की मांग

यह भी पढ़ें -स्मैक की दुनिया का 'बेताज बादशाह' गिरफ्तार, 80 लाख रुपये का ब्राउन शुगर जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details