बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: लाइफ लाइन एक्सप्रेस के माध्यम से होगा गरीबों का निःशुल्क इलाज, सांसद ने किया उदघाटन - लाइफ लाइन एक्सप्रेस

सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गरीब लोगों को कई योजनाओं के तहत मुफ्त इलाज सहित कई सुविधाओं से लैस लाइफ लाइन एक्सप्रेस को आपके द्वार भेजा गया है.

लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से होगा गरीबों का निःशुल्क इलाज

By

Published : Nov 16, 2019, 9:48 AM IST

अररिया: फारबिसगंज में लाइफ लाइन एक्सप्रेस का उद्घाटन किया गया. इसके तहत गरीब लोगों का इलाज निःशुल्क किया जाएगा. फारबिसगंज स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर 15 नवम्बर से 5 दिसंबर तक लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से निःशुल्क इलाज कार्यक्रम का अररिया सांसद प्रदीप सिंह ने उद्घाटन किया.

ट्रैफिक व्यवस्था की गई दुरुस्त
सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गरीब लोगों को कई योजनाओं के तहत मुफ्त इलाज सहित कई सुविधाओं से लैस लाइफ लाइन एक्सप्रेस को आपके द्वार भेजा गया है. जहां आपके बीमारी के अनुसार आपका इलाज किया जा रहा है. वहीं एसडीओ डॉ. योगेश सागर ने कहा कि तीन जगह दण्डाधिकारी नियुक्त किया गया है. साथ ही जगह-जगह ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिये प्रशासन की ओर से अत्यधिक व्यवस्था की गई है.

सांसद प्रदीप सिंह का बयान


कई अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम के बाद अतिथियों की ओर से लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन में इलाज में लाये गये उपकरणों को देखते हुए तारीफ की गई. कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथियों ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस से निःशुल्क इलाज की विशेषताओं के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत कराया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद, विधायक, अनुमण्डल पदाधिकारी डॉ. योगेश सागर, जिला चिकित्सा पदाधिकारी मदन मोहन सिंह, दण्डाधिकारी विनय शंकर शर्मा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details