अररिया:बिहार के अररिया (Araria) जिले में एक युवक ने बीए पार्ट वन की छात्रा को नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1 लाख 10 हजार रुपये की ठगी (Fraud) की है. साथ ही दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो भी वायरल (Video Viral) करने का मामला सामने आया है. पीड़िता और आरोपी युवक सुपौल (Supaul) जिले के रहने वाले बताए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: बेतिया: लगातार बारिश से जलमग्न हुआ शहर, घरों में घुसा गंदा पानी
गलत नाम बताकर रह रहा था आरोपी
बताया जाता है कि आरोपी युवक नरपतगंज क्षेत्र के एक मस्जिद में धर्म परिवर्तन कर अपना नाम अब्दुल्ला बता कर रह रहा था. पीड़िता की निशानदेही पर सुपौल जिले के बीरपुर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और नरपतगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल चेकअप के लिए अररिया भेजा गया है.
पैन कार्ड बनवाने गई थी युवती
थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सुपौल (Supaul) जिला के भीमपुर केवला पंचायत के क्वार्टर चौक निवासी गोपाल यादव की मुलाकात युवती से मार्च 2020 में भीमपुर थाना चौक के पास पैन कार्ड सेंटर पर हुई थी. युवती ने बताया कि वह अपना पैन कार्ड बनवाने वहां पर गई थी.
ये भी पढ़ें:LJP कार्यकर्ताओं ने पशुपति पारस पर लगाया भीतरघात का आरोप, कहा- 'चिराग ही हैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष'
खुद को बताया मैनेजर, नौकरी दिलाने का दिया झांसा
युवक ने खुद को जीएसटी सेंटर का एरिया मैनेजर बताते हुए उसे 18 हजार रुपये प्रति माह की नौकरी दिलाने का झांसा दिया. उसके बाद नौकरी देने के बदले में 1 लाख 10 हजार रुपए भी ठग लिये. नरपतगंज में जीएसटी सेवा सेंटर खोलने की बात कह कर ब्लॉक के बगल में एक मकान किराए पर लिया गया. जिसमें एक कमरा युवक ने लिया और दूसरे कमरे में युवती रह रही थी.
लैपटॉप के कैमरे से बनाया वीडियो
जब दो-तीन महीने जब काम की सैलरी नहीं मिली तो उनके बीच कहासुनी भी हुई. 14 नवंबर 2020 को किराए के कमरे के आसपास के सभी लोग अपने अपने घर गए हुए थे. तब रात के करीब 8 बजे अचानक आरोपी गोपाल यादव युवती के कमरे में घुस गया. जबरन हाथ-पैर बांधकर उसे नशीला पदार्थ खिलाया जिससे वह बेहोश हो गयी. उसके बाद दुष्कर्म करते हुए लैपटॉप के कैमरे से वीडियो बना लिया.
ये भी पढ़ें:बिहार: महत्वपूर्ण पर्यटन और प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों की सुरक्षा करेगें विशेष सशस्त्र पुलिस के जवान
आरोपी युवक को भेजा गया जेल
इस दौरान आरोपी युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे धमकाता रहा. जब युवती की शादी होने वाली थी तो उसने वीडियो वायरल कर दिया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष एम.ए. हैदरी ने बताया कि यह बहुत ही संगीन मामला है. मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.