अररिया: रानीगंज-फारबिसगंज मार्ग पर डूमरिया पूल के समीप मंगलवार को एक पान मसाला के व्यापारी से हथियार बंद तीन अपराधियों चार लाख रुपये लूट लिए. पीड़ित व्यवसायी रानीगंज थाना क्षेत्र के हसनपुर पंचायत निवासी संतोष राउत ने बताया कि साढ़े छह बजे घर से टेम्पू लेकर पान मसाला खरीदने फारबिसगंज जा रहे थे.
इस दौरान रानीगंज फारबिसगंज मार्ग डुमरिया पुल के समीप हमारा टेम्पू जैसे ही पहुंचा. उसी समय पीछे से एक ब्लू रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने टेम्पू को ओवरटेक कर साइड करवा दिया. मोटरसाइकिल पर सवार एक बदमाश ने कमर से हथियार निकालकर कनपटी पर सटा दिया. दूसरा बदमाश टेम्पू में रखे चार लाख रुपये निकाल लिया और सभी फारबिसगंज की ओर भाग निकले.