बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में लॉटरी टिकट के साथ चार गिरफ्तार, नकदी और मोबाइल बरामद - Lottery ticket business in Araria

फारबिसंगज पुलिस ने प्रतिबंधित लॉटरी का कारोबार कर रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उनके पास से 3700 रुपये नकद और भारी मात्रा में प्रतिबंधित लॉटरी टिकट भी बरामद हुए हैं.

अररिया
अररिया

By

Published : Apr 11, 2021, 9:58 PM IST

अररिया:फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में अवैध लॉटरी करोबार लगातार पैर पसार रहा है. हालांकि, समय-समय पर फारबिसगंज पुलिस इस अवैध कारोबार में शामिल लोगों को सलाखों के पीछे भी ढ़केलती है. इसी क्रम में अवैध लॉटरी टिकट के साथ चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: बिहार में एक सप्ताह में 20 बच्चों की आग में जलकर हुई मौत

रविवार को आदेश थाना में थानाध्यक्ष एनके यादवेन्दु ने एक प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन से जानकारी मिल रही थी कि शहर में प्रतिबंधित लॉटरी का कारोबार चल रहा है, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 3700 रुपये नकद और भारी मात्रा में लॉटरी टिकट बरामद की गई है. एनके यादवेन्दु ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: अररिया: लोन चुकता नहीं करने पर बैंक ने सील किया मकान

यह भी पढ़ें: नशे में धुत्त पति तोड़ रहा था अपना ही घर, रोकने आई पत्नी को बेरहमी से पीटा, तोड़ दिया पैर

ABOUT THE AUTHOR

...view details