अररिया:पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान खत्म होने वाला है. पार्टी अब विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है, जहां सदस्यता अभिया डेमोक्रेटिक तरीके से होता है.
अररिया: पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने कार्यकर्ताओं की बुलाई बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा - बीजेपी एक ग्रासरूट संगठन
संजय पासवान ने देश की cको लेकर कहा कि इसके लिए हमें वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहिए. क्योकिं अभी हर तरफ आर्थिक मंदी क दौर है और हमारा देश सफलतापूर्वक इससे बचा हुआ है.
बीजेपी एक ग्रासरूट संगठन
पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने बताया कि बीजेपी एक ग्रासरूट संगठन है. पार्टी का सदस्यता अभियान अब समाप्त होने वाला है. इसी को लेकर ये बैठक बुलाई गई है. वहीं उन्होंने एनडीए के साथ जेडीयू के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि इसका फैसला एनडीए की बैठक में होगा.
PM मोदी को धन्यवाद
संजय पासवान ने देश की आर्थिक मंदी को लेकर कहा कि इसके लिए हमें वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहिए. क्योकिं अभी हर तरफ आर्थिक मंदी क दौर है और हमारा देश सफलतापूर्वक इससे बचा हुआ है.