अररियाः बिहार सरकार में पूर्व मंत्री यमुना प्रसाद राम का निधन हो गया. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे. पटना के आईजीएमएस अस्पताल में सुबह 3:30 बजे उन्होंने अपनी आखरी सांस ली.
यमुना प्रसाद यादव अररिया जिले के फारबिसगंज रामपुर के निवासी थे. इन्होंने अपनी कैरियर की शुरुआत वार्ड पार्षद के चुनाव से की. इसके बाद वे जनता कीसेवा के लिए हमेशा से तत्पररहे. यही वजह रही किलोगों का प्यार उनके प्रति बढ़ता गया. साथ ही कांग्रेस के सच्चे सिपाही की तरह आखिरी सांस तक पार्टी के साथ रहे.
पूर्व मंत्री यमुना प्रसाद राम का निधन लगातार तीन बार रहे विधायक
उन्हे सबसे पहले रानीगंज से टिकट मिला और वो वहां से विधायक बने. वे 1980 में लगातार तीन बार रानीगंज के विधायक रहे. राजद के सरकार में इन्हें दो बार मंत्री पद मिला. इन्होंने अपने कार्यालय में रानीगंज में हर तरह के विकास किये जो आज जिले में नजर आ रहा है. वे इंदिरा गांधी के आंदोलन में भी शामिल थे और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.
सभी ने उनका अंतिम दर्शन किया
सुबह से ही उनके घर में कई गणमान्य व्यक्तियों का आना-जाना लगा रहा. पक्ष हो या विपक्ष सभी ने नम आंखो से उन्हें विदा किया.