बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया पहुंचे पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सबा करीम, खिलाड़ियों से मिलकर बढ़ाया हौसला

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सबा करीम सोमवार को अररिया पहुंचे और क्रिकेट के उभरते खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया. उन्होंने अररिया के क्रिकेटरों को क्रिकेट की बारीकियों से रूबरू कराया और कई टिप्स दिये.

अररिया पहुंचे पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर
अररिया पहुंचे पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अररिया पहुंचे पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर

By

Published : Mar 2, 2021, 3:23 PM IST

अररिया: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य सबा करीम अररिया पहुंचे. स्थानीय डाक बंगला में जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों ने उनका भव्य स्वागत किया. मौके पर सबा करीम ने खिलाड़ियों से खेल संबंधी विचार-विमर्श के साथ कई महत्वपूर्ण सलाह भी दिए.

ये भी पढ़ें-CM नीतीश के जन्मदिन पर मंत्रियों और सभी दलों के नेताओं ने दी बधाई

'बिहार में क्रिकेट खिलाड़ियों की कमी नहीं है. जरूरत है उनके प्रतिभा को उभारने की. इसलिए मेरी कोशिश रहेगी कि खिलाड़ियों को सही मार्गदर्शन देकर उनका उत्साह बढ़ाया जाए. मैंने बैडमिंटन, हॉकी और फुटबॉल खेला है। इससे मेरी फिटनेस और बेहतर हुई है. हमें बड़े मैदानों में खेलना पड़ता है, जहां हमारे सीनियर्स भी रिटायर होने तक खेला करते थे. तब तक हमें सिर्फ भागना पड़ता है, जिससे हमारी फिटनेस बढ़ती है. बैटिंग की प्रैक्टिस पर ध्यान केंद्रित करने और कीपिंग की कई बारीकियों को भी समझाया.'- सबा करीम,खिलाड़ी, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

क्रिकेट की बारीकियों से रूबरू
अररिया क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को शॉल और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया. दरअसल सबा करीम पटना से सड़क मार्ग होते हुए बागडोगरा एयरपोर्ट जा रहे थे. इसी क्रम में उन्होंने अररिया के खिलाड़ियों को भी कुछ अपना समय दिया. उन्होंने अररिया के क्रिकेटरों को क्रिकेट की बारीकियों से रूबरू कराया और कई टिप्स दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details