बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: कांग्रेस के पूर्व विधायक ने गरीबों के बीच बांटे फूड पैकेट - कांग्रेस विधायक फूड पैकेट बांटे

अररिया में कांग्रेस के पूर्व विधायक ने गरीबों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने सरकारी निर्देशों का पालन करने की अपील की.

Congress MLA distributed food
Congress MLA distributed food

By

Published : May 26, 2021, 7:30 PM IST

अररिया:लॉकडाउन के कारण ग्रामीण इलाकों से इलाज कराने आये मरीज के परिजनों को खाने-पीने की सुविधा नहीं मिल पाती है. इसी को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व विधायक जाकिर अनवर खान ने सदर अस्पताल सहित कई निजी क्लीनिकों के पास फूड पैकेट का वितरण किया.

इसे भी पढ़ेंःतेजस्वी यादव के 'ऑपरेशन धप्पा' से टेंशन में सरकार, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खुल रही पोल

भोजनालय की शुरुआत
पूर्व विधायक ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की ओर से राजीवगांधी भोजनालय चलाया जा रहा है. इस भोजनालय से गरीब, निसहाय और मरीजों के साथ उनके परिजनों के बीच भोजन पहुंचाया जा रहा है. 21 मई से पूर्व प्रधानमंत्री राजीवगांधी की पुण्य तिथि पर यतीम खाना मदरसा में एक भोजनालय की शुरुआत की गई है. उद्देश्य है कि कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगने से जिन मजदूरों को भोजन नहीं मिल पा रहा है, उन तक खाना पहुंचाया जाए. ताकि इस विकट परिस्थिति में कोई भूखा नहीं रहे.

मास्क का करें प्रयोग
इसी को लेकर प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सदर अस्पताल परिसर में मरीज, परिजन और वहां के ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के बीच फूड पैकेट के साथ मास्क का वितरण किया गया है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों को सरकारी निर्देशों का पालन करने की अपील भी की गयी. बताया गया कि हमेशा मास्क का प्रयोग करें. शारीरिक दूरी का ख्याल रखें.

कोरोना गाइडलाइन का पालन
पूर्व विधायक ने लोगों से अपील की है कि ये समय खुद के साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखने का है. इसलिए कोरोना गाइडलाइन का पालन आवश्यक रूप से करें. इस मौके पर जोगबनी नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन भोलाशंकर तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओवैस यासीन, अनवर राज बबलू, साहब खान राव, तनवीर आलम, महताब आलम, नैयर आलम, आबिद अंसारी, छोटू, आशीष झा, रघुनाथ शर्मा, नौशाद आलम के साथ कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details