अररिया: जिले के फारबिसगंज में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह बब्बन ने जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार को एक निवेदन पत्र लिखा है. इसमें बाहर से बिहार आने वाले आने वाले लोगों की जांच और क्वारेंटाइन की तरफ ध्यान आकृष्ट किया गया है.
बड़ी संख्या में सीमा में प्रवेश
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में हजारों की संख्या अन्य राज्यों में मजदूरी करने वाले लोग बिहार लौटे हैं. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, असम और उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों से लौटे लोगों की सही जांच अतिआवश्यक है. पत्र में चन्द्रशेखर सिंह बब्बन ने कहा है कि देश में तीव्र गति से बढ़ रहे कोरोना वायरस से संक्रमित लोग जिले की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं.
‘बिना जांच के ही घर जाने की इजाजत‘
उन्होंने कहा कि अररिया जिला के विभिन्न प्रखण्डों के गांव में भी लोगों ने एंट्री की है. इनकी जांच कर आईसोलेशन का प्रबंध करना अतिआवश्यक है.
उन्होंने जिले में जांच करने एवं आईसोलेट करने की व्यवस्था की व्यापक कमी की बात है. पत्र में लिखा है कि सैकड़ों की तादाद में भरगामा प्रखण्ड के विभिन्न पंचायत के लोगों को खजुरी पंचायत के जेबीसी नहर चौक पर उतारा गया है और बिना जांच किये ही उन्हें उनके घर जाने दिया गया. प्रशासन की गैरजिम्मेदाराना हरकर से गांव में भय का माहौल है.
‘गांव में तबाही मचा देगी महामारी‘
चन्द्रशेखर सिंह ने यह भी कहा है कि वे बिषहरिया एवं वीरगर पंचायत के कुछ लोगों की सूची संलग्न कर रहे हैं. उन्होंने सभी पंचायतों की यही स्थिति होने की बात कही है. लेटर में लिखा है कि जिला पदाधिकारी से निवेदन है कि यथा शीघ्र वैसे लोगों को चिन्हित कर मेडिकल जांच करने के बाद ही उन्हें घर पर रहने की इजाजत दी जाए. कहा कि तबतक सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को जिले से बिहार सरकार तथा केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार पंचायत के विद्यालयों में व्यवस्था कर पुलिस के संरक्षण में रखने का आदेश निर्गत करने की कृपा प्रदान करें वरना ये महामारी गांव में तबाही मचा देगी.