बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररियाः बैरगाछी से नेपाल की सीमा सिकटी तक बाढ़ का पानी, आवागमन हुआ बाधित

नाराज लोगों का कहना है कि हम लोग हर साल बाढ़ की त्रासदी झेलने को मजबूर हैं. नाव की कमी से लोगों को आवागमन करने में भी काफी मुसीबत होती है. एमएलए हो या एमपी बाढ़ से निजात दिलाने की सिर्फ बात करते हैं, होता कुछ नहीं है.

बाढ़
बाढ़

By

Published : Sep 29, 2020, 1:16 PM IST

अररियाःजिले में बाढ़ का प्रकोप लगातार जारी है. बैरगाछी से नेपाल की सीमा सिकटी जाने वाली एबीएम पथ पर बाढ़ का पानी भरा हुआ है. मदनपुर इलाका पूरी तरह जलमग्न हो चुका है. इस इलाके में आवागमन पूरी तरह ठप है.

जिले की ज्यादातर नदियां उफान पर हैं, ऐसे में कई सड़क कट कर जलमग्न हो गए हैं. वहीं अररिया से बैरगाछी होकर सिकटी जाने वाली एबीएम सड़क पर भी बाढ़ का पानी चढ़ गया है. आधा दर्जन से अधिक जगहों पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. जिला मुख्यालय से दर्जनों पंचायत का संपर्क भंग हो गया है.

बाढ़ से प्रभावित लोग

'बाढ़ से निजात दिलाने की सिर्फ होती है बात'
बाढ़ के पानी से मदनपुर पूर्वी, मदनपुर पश्चिमी के साथ स्लाइगढ़, फरासुत, बोची, रामपुर जैसे पंचायतों के गांव पूरी तरह जलमग्न है. मदनपुर बाजार टापू में बदल गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि चुनाव नजदीक आ गया है, इसलिए इस बार हम लोग वोट देने का फैसला सही तरीके से करेंगे. क्योंकि हर साल एमएलए हो या एमपी हम लोगों से सिर्फ बाढ़ से निजात दिलाने की बात करते हैं. लेकिन इस पर कोई ठोस कार्य नहीं होता.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रास्ता बंद होने से बीमार नहीं पहुंच पाते अस्पताल
नाराज लोगों ने कहा कि हम लोग हर साल बाढ़ की त्रासदी झेलने को मजबूर हैं. नाव की कमी से लोगों को आवागमन करने में भी काफी मुसीबत हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रास्ता अवरुद्ध होने से इलाज के अभाव में लोग दम तोड़ देते हैं. इस बात को लेकर गांव के लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

बयान देते ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details