बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नेपाल में हो रहे लगातार बारिश से अररिया के कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी - फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र

नेपाल के भुतहा नदी में लगातार जलस्तर में वृद्धि के कारण फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के नरपतगंज के बॉडर से सटे इलाकों को बढ़ते पानी ने अपने आगोश में समा लिया है.

Nepal
Nepal

By

Published : Sep 18, 2020, 10:45 PM IST

अररियाः जिला अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र सहित पड़ोसी देश नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण जलग्रहण से गुजरने वाली कोसी नदी, परमान नदी, भुतहा नदी, नुना नदी, बकरा नदी सहित अन्य नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिससे एक बार फिर कई नदियां अपने उफान से ऊपर बह रही हैं.

नदियों का बढ़ रहा जलस्तर
वहीं नेपाल के भुतहा नदी में लगातार जलस्तर में वृद्धि के कारण फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के नरपतगंज के बॉडर से सटे इलाकों को बढ़ते पानी ने अपने आगोश में समा लिया है. जिस कारण वहां के लोग घर द्वार छोड़कर ऊंचे स्थान पर माल मवेशी लेकर जा रहे हैं.

दर्जनों गांव डूबे
नरपतगंज के लक्ष्मीपुर, फुल्काहा आदि पंचायत के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोग घर द्वार छोड़कर ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे हैं. कहीं माल मवेशी लेकर तो कहीं लोग अपने ही घर में ताले लगा कर ऊंचे स्थान पर जाने को मजबूर है. वहीं कई ग्रामीण अपने परिवार के सदस्य के साथ ऊंचे स्थान की तलाश में जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details