अररिया:बिहार में बाढ़ (Flood in bihar) के कारण कई जगहों पर हालात काफी भयावह हैं. नदियों के जलस्तरबढ़ने के कारण बाढ़ का पानी कई इलाकों में फैल चुका है. इस वजह से जहां जनजीवन पर बुरा असर पड़ रहा है, वहीं अररिया (Araria) शहर से बांसबाड़ी, झमटा, मोहनपुर, डमहेली, बलवा, गुरमुहि से खवासपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर परमान नदी का पानी आ जाने से बाढ़ जैसी स्थित उत्पन्न हो गई है.
ये भी पढ़ें-दरभंगा: हनुमाननगर प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर जलजमाव, आवागमन बाधित
वहीं, इन इलाकों तक लोग जान हथेली पर लेकर सफर कर रहे हैं. नगर परिषद वार्ड नंबर-11 से होकर गुजरने वाली इस सड़क पर तीन से चार फीट तक पानी बह रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के साथ कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस जाने से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. लोग घरों को छोड़कर ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सड़क बंद हो जाने से लोगों को जरूरतों के सामान की भारी किल्लत उठानी पड़ रही है. सबसे ज्यादा मरीजों को परेशानी हो रही है क्योंकि सदर अस्पताल तक आने का कोई साधन नहीं है. ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन को जल्द से जल्द यहां बड़े नाव की व्यवस्था करनी चाहिए.