अररिया: बिहार के 9 जिले बाढ़ की त्रासदी झेल रहे है. बाढ़ की विभीषिका से आम जन-जीवन त्रस्त है. जिले में भी पानी लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच बाजेपी सांसद प्रदीप कुमार को बाढ़ पीड़ितों के गुस्से का सामना करना पड़ा.
अररिया : गुस्साए बाढ़ पीड़ितों ने सांसद को लाठी-डंडों से घेरा - flood victims
प्रखंड मुख्यालय पर लाठी डंडे से लैस बाढ़ पीड़ितों ने सांसद को रविवार शाम घेर लिया.लोगों ने सांसद को जमकर खरी खोटी सुनाई
बाढ़ पीड़ितों ने सांसद को घेरा
फारबिसगंज प्रखंड मुख्यालय पर लाठी डंडे से लैस बाढ़ पीड़ितों ने सांसद को रविवार शाम घेर लिया. लोगों ने बाढ़ राहत सामग्री पीड़ितों तक नहीं पहुंचने का आरोप लगाया. इस कारण लोगों ने सांसद को जमकर खरी खोटी सुनाई.
पीड़ितों के दबाव में सांसद ने किया गांवों का दौरा
गुस्साए पीड़ितों ने कहा क्या हम इसलिए वोट देते हैं. हमारे साथ चलकर देखिए कि बाढ़ से हमारा कितना बुरा हाल है. इसके बाद सांसद ने पीड़ितों के दबाव में प्रभावित गांवों का दौरा किया. उन्होंने सरकारी स्तर पर जल्द से जल्द हर संभव मदद का भरोसा दिया.