अररिया: बिहार के 9 जिलों में बाढ़ का पानी आ चुका है. इस विभीषिका से आम जन-जीवन त्रस्त है.बाढ़ के कारण जिले के लोग अपना घर छोड़कर ऊंचे स्थान की ओर जा रहे हैं. बाढ़ के पानी के तेज धार के कारण कटाव जारी हो गया है. कई प्रखंडों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट चुका है. वहीं, प्रशासनिक तौर पर इस क्षेत्र के लोगों को कोई राहत नहीं पहुंचाई जा रही है. लोग 3 दिनों से इस पानी में फंसे हुए हैं. बाढ़ में फंसे हुए लोग बिस्किट खाकर काम चला रहे हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ़ में फंसने के बाद यहां से निकलने के लिए किसी तरह का कोई साधन नहीं है. प्रशासन की तरफ से हमलोगों को कोई नाव भी उपलब्ध नहीं कराया गया है. हमलोग एक दूसरे के सहयोग से जिंदगी बचाने को बेबस हैं. लोग रात भर जाग-जागकर किसी तरह के अनहोनी की आशंका से बचने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, बाढ़ के कारण घर से बेघर हुई औरत और बच्चों का बुरा हाल है. एक बाढ़ पीड़ित महिला ने बताया कि तबीयत खराब है फिर भी किसी तरह की कोई मदद नहीं मिल रही है.