अररियाःजिले में आधी रात लगातर तेज बारिश हो रही है. इस दौरान गर्जना के साथ वज्रपात भी हो रहे हैं. सड़कों पर पानी जम गया है. नदियों के जल स्तर में भी बढ़ोतरी हो रही है. लोग बाढ़ की आशंका से खौफजदा हैं.
अररियाः आधी रात से लगातार हो रही बारिश, लोगों को सता रहा बाढ़ का खतरा - risk of flood in araria
आधी रात से गर्जना से साथ लगातार बारिश हो रही है. नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है और निचले इलाके में पानी घुसने लगा है. ऐसे में लोगों को बाढ़ का खतरा सता रहा है.
कई इलाके में घुसा पानी
लगातार हो रही बारिश से परमान, बकरा, कनकई और नुना जैसी बड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इतना ही नहीं नेपाल से सटे भारतीय क्षेत्र सिकटी, कुर्साकांटा, नरपतगंज और फारबिसगंज के निचले इलाकों में बारिश का पानी घरों में प्रवेश कर गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
मौसम विभाग ने जताई थी भारी बारिश की संभावना
बता दें कि मौसम विभाग ने अररिया सहित कई जिलों में 24 से 26 जून तक भारी बारिश की संभावना जताई थी. जिले में आधी रात से गर्जना से साथ बारिश की शुरू हुई. जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में जिलेवासियों को बाढ़ का डर सता रहा है.