अररिया:बिहार में बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है. बाढ़ का पानी ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ अब शहरी इलाकों की तरफ भी बढ़ने लगा है. मूसलाधार बारिश के कारण कई सड़कें डूब गईं हैं. कहीं-कहीं तो सड़कें कट जाने के कारण लोग एक ही जगह फंसे हुए हैं. लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है.
सड़के हुईं झील में तब्दील
तेज बारिश के कारण परमान नदी का पानी अररिया के गोढ़ी चौक से होते हुए महिषाकॉल, झमटा, मोहनपुर, बांसवाड़ा पंचायत जाने वाली सड़कों पर दो से तीन फीट तक फैल गया है.
आवागम हुआ ठप
ग्रामीणों के अनुसार कुछ ही घंटों की बारिश में गांव के साथ-साथ सड़के डूब गईं हैं. लोगों ने बताया कि अगर कुछ दिनों तक ऐसी ही लगातार बारिश होती रही तो पूरा गांव और शहर पानी में डूब जाएगा. लोगों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाएगा.
लोग कर रहे पलायन
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाढ़ का खतरा देखते हुए कुछ लोग अपने मवेशियों के साथ घरेलू सामान लेकर ऊंचे स्थान पर पलायन कर रहे हैं. ताकि वह अपनी जान-माल की सुरक्षा कर सकें.
सरकार से लगाई गुहार
वहीं, प्रशासन की तरफ से इनके लिए अभी तक किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है. लोगों ने सरकार से गुहार लगाई है कि इस परेशानी से उबारा जाए. साथ ही आवागमन के लिए नावों की व्यवस्था की जाए.