बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: जिले में कहीं बाढ़ तो कहीं सुखाड़, किसानों में मचा हाहाकार

जिले के 9 प्रखंडो में से 8 प्रखंड जहां बाढ़ से जलमग्न है.जबकि रजोखर प्रखंड में बारिश नहीं होने से सुखाड़ जैसी स्थिती उत्पन्न हो गई है.इस वजह से प्रखंड के छोटे किसानों ने खेती को छोड़ दिया है.

धान रोपाई करते हुए किसान

By

Published : Jul 26, 2019, 9:42 AM IST

Updated : Jul 26, 2019, 12:29 PM IST

अररिया:बिहार के कई जिले बाढ़ के पानी में डूब रहे हैं, तो कई इलाके में सूखे के हालात है. कहीं बारिश जानलेवा बन गई है तो कहीं बरसात की एक-एक बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं. वैसे ही हालात इन दिनों सूबे के अररिया जिले का है. जिले के 9 प्रखंडों में से 8 प्रखंड जहां बाढ़ से जलमग्न हैं. जिससे खेतों में लगाए फसल बर्बाद हो गए. वहीं जिले का एक प्रखंड ऐसा भी है जहां बारिश नहीं होने से सुखाड़ जैसी स्थिती उत्पन्न हो गई है.

पंपिग सेट के सहारे किसान

पंपिग सेट के सहारे किसान

दरसल मामला जिले के रजोखर प्रखंड का है. जहां बारिश नहीं होने के कारण इस प्रखंड के करीब 13 पंचायतों में सुखे जैसी स्थिती बनी हुई है. मामले पर हयातपुर पंचायत के किसान मो. नसीम का कहना है कि इलाके में बारिश कम हुई है. और बाढ़ का पानी इस क्षेत्र में आता नहीं हैं. इसी वजह से हमलोगों को काफी देरी से धान की बुवाई करनी पड़ रही है. वो भी डीजल पंप के सहारे.

परेशान किसान

छोटे किसानों ने खेती छोड़ा

प्रखंड के छोटे किसानों ने खेती को छोड़ दिया है. किसानों का कहना है कि सरकार जिले के एकमात्र सूखे प्रखंड पर ध्यान नहीं दे रही है. इस वजह से छोटे किसानों के महंगी कीमत पर डीजल खरीद कर पटवन करना मुश्किल है.

Last Updated : Jul 26, 2019, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details