बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: नेताजी सुभाष स्टेडियम में मुख्य झंडोत्तोलन समारोह - नेताजी सुभाष स्टेडियम में झंडोतोलन

अररिया के नेताजी सुभाष स्टेडियम में 72वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने झंडोत्तोलन किया.

झंडोतोलन समारोह
झंडोतोलन समारोह

By

Published : Jan 26, 2021, 2:23 PM IST

अररियाः जिले के नेताजी सुभाष स्टेडियम में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन के दौरान कोविड के प्रोटोकॉल पालन किया गया. इस दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहा.

डीएम ने किया झंडोत्तोलन

72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अररिया के ऐतिहासिक नेताजी सुभाष स्टेडियम में सुबह 9:00 बजे डीएम प्रशांत कुमार झंडोत्तोलन किया. गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अररिया जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार मौजूद रहे. इस दौरान पुलिस अधीक्षक हृदयकांत के साथ जिले के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद उपस्थिति थे. झंडोत्तोलन समारोह में एसएसबी, बीएमपी, जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल और होमगार्ड के जवानों ने सलामी दी.

ये भी पढ़ें- झंडोत्तोलन समारोह स्थल का DM ने लिया जायजा

कोविड के प्रोटोकॉल का किया गया पालन
इस बार कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए झंडोत्तोलन समारोह में कोविड के प्रोटोकॉल का पालन किया गया. आम लोगों को इस समारोह में आने से मना किया गया था. जिससे पूरा स्टेडियम खाली नजर आया. कार्यक्रम में डीएम ने जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और जिले की उपलब्धियों पर भी रोशनी डाली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details