अररिया: बिहार के अररिया में रेल की पटरी की चोरी (Railway track theft in Araria) करने की कोशिश की गई है. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मौके से ट्रेलर, बड़ी हाइड्रॉलिक मशीन, लोहे का रेल ट्रैक बरामद किया है. दरअसल फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर अमान परिवर्तन को लेकर कार्य किया जा रहा है. रेल पुलों के साथ पटरी बिछाने के काम किया जा रहा है. इसी का फायदा चोरों ने उठाने की कोशिश की. बता दें कि इसके पहले भी पूर्णिया में रेल ईंजन, रोहतास जिले के नासरीगंज में 60 फीट लंबे लोहे के पुल चोरी की घटना के बाद रेल पटरी चोरी की कोशिश का मामला सामने आया था.
ये भी पढ़ें: बांका में पुल चोरी का मामला: प्रशासन की टीम ने पुल का लिया जायजा, बचे हुए हिस्सों को हटाने की कोशिश
रेल की पटरी चुराते पांच गिरफ्तार: इस रेलखंड पर बिछाई जा रही रेल पटरियों पर चोरों की नजर जमी थी और चोर गिराए गये रेलवे ट्रैक की ही चोरी कर रहे थे. जिसे फारबिसगंज थाना पुलिस ने मंगलवार की आधी रात कार्रवाई करते हुए नाकाम कर दिया. इस दौरान पुलिस ने मौके से पांच चोरों को भी दबोच लिया. पुलिस ने रेलवे ट्रैक के उठाव के लिए इस्तेमाल किए जा रहे बड़े हाइड्रॉलिक जेसीबी मशीन, 18 चक्का वाला बड़ा ट्रक डाला (जिसपर पांच बड़े-बड़े लोहे के रेलवे के ट्रैक लदे थे) को बरामद किया है. जबकि मौके से तीन-चार लोग फरार होने में कामयाब हो गए.
सहरसा रेल पुलिस को ट्रांसफर किया गया केस: मामला रेलवे से जुड़े होने के कारण फारबिसगंज थाना पुलिस ने केस का ट्रांसफर सहरसा आरपीएफ को कर दिया. सहरसा आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी ने फारबिसगंज थाना में एसडीपीओ रामपुकार सिंह और थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु से केस का चार्ज ले लिया. इसके बाद वो बरामद समान सहित गिरफ्तार सभी लोगों को अपने साथ सहरसा लेकर चली गईं.
रात के अंधेरे में लोहे की पटरी की चोरी:घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया गया कि फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड आमान परिवर्तन का चल रहे काम के तहत रेलवे ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है लेकिन काम करा रहे ठेकेदार को जानकारी मिली कि फारबिसगंज एमबीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे से बड़े-बड़े वाहन लगाकर रात के अंधेरे में लोहे की पटरी की चोरी की जा रही है. जिसकी जानकारी ठेकेदार ने आरपीएफ सहरसा को दी।आरपीएफ सहरसा ने फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह और थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु के सरकारी मोबाइल पर फोन कर सूचना देने की अथक कोशिश की, लेकिन बीएसएनल के फेल रहने के कारण सूचना नहीं दी जा सकी. जिसके बाद आरपीएफ सहरसा की ओर से ठेकेदार को स्थानीय अधिकारी को अपने स्तर से भी सूचना देने की गुहार लगाई गई. जिसके बाद ठेकेदार के लोगों ने फारबिसगंज एसडीएम सुरेन्द्र कुमार अलबेला को रेलवे ट्रैक चोरी किये जाने की सूचना दी. जिसके बाद फारबिसगंज एसडीएम ने स्थानीय थाना पुलिस को इतल्ला करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया. इसी के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
ट्रक ट्रेलर का चालक गिरफ्तार:मामले में पुलिस ने 18 चक्का वाले ट्रक ट्रेलर का चालक रविंद्र कुमार मंडल को गिरफ्तार किया. रविंद्र कुमार मंडल समस्तीपुर के हथौड़ी थाना के बहादुरपुर के रहने वाले राधे मंडल का बेटा है. वहीं हाइड्रॉलिक जेसीबी मशीन के चालक मो.कुर्बान को गिरफ्तार किया. कुर्बान पूर्णिया जीरोमाइल गुलाबबाग के रहने वाले मो.अख्तर का बेटा है. तीन अन्य मजदूरों को भी मौके पर से हिरासत में लिया गया है. हाइड्रॉलिक जेसीबी मशीन संख्या- बीआर01जीडी-4897 का मालिक फैयाज आलम पिता-मो.हबीब अररिया लहटोरा गांव का रहने वाला है. वहीं 18 चक्का वाले ट्रक टेलर संख्या-एन एल-01ए-6376 का मालिक सत्येंद्र ठाकुर है, जो कोलकाता का रहने वाला है और ट्रांसपोर्टिंग लाइन से जुड़ा है.
मामले में फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही देर रात को पुलिस को वरीय अधिकारी समेत विभिन्न माध्यमों से जानकारी मिली तो तुरंत ही पुलिस एक्शन में आते हुए कार्रवाई की और मौके से पांच लोगों के साथ हाइड्रोलिक जेसीबी मशीन, 18 चक्के वाले ट्रक टेलर पर लदे पांच पीस रेलवे ट्रेक को जब्त किया गया. उन्होंने रेलवे सम्पत्ति चोरी के पीछे संगठित गिरोह द्वारा काम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मामला रेलवे से जुड़े होने के कारण रेलवे अधिकारियों को सौंप दिया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP