बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: तस्करी कर बांग्लादेश ले जा रहे 70 पशु बरामद, 5 तस्कर भी गिरफ्तार - five smugglers caught in araria

डीएसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मवेशियों को तस्करी के माध्यम से बांग्लादेश भेजा जा रहा था. मवेशियों को लेकर जा रहे 5 तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

तस्करी कर ले जाए जा रहे 70 पशु बरामद

By

Published : Sep 28, 2019, 11:37 PM IST

अररिया:सुपौल से ट्रक में बांग्लादेश भेजे जा रहे 70 मवेशियों के साथ 5 तस्करों को एनएच-57 पर गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर फारबिसगंज पुलिस ने ढोलबज्जा के हेमा पेट्रोल पंप के पास पशु तस्करों का भंडाफोड़ किया है.

वहीं, एक ही ट्रक पर ठूंस-ठूंसकर कर 70 मवेशियों को भरने के कारण 20 मवेशियों की मौत हो गई है. हालांकि, कार्रवाई के दौरान एक तस्कर भागने में सफल रहा.

एसडीपीओ, मनोज कुमार

तस्करी का फंडाफोड़
गुप्त सूचना के आधार पर अररिया पुलिस ने फारबिसगंज ढोलबज्जा के हेमा पेट्रोल पंप के पास फोरलेन पर कार्रवाई करते हुए तस्करी का फंडाफोड़ किया. घटना की सूचना पर फारबिसगंज प्रभारी एसडीओ यूनुस अंसारी एसडीपीओ मनोज कुमार और पशुपालन पदाधिकारी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

तस्करी कर बांग्लादेश ले जा रहे 70 पशु बरामद

'तस्करी कर भेजा जा रहा था बांग्लादेश'
डीएसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मवेशियों को तस्करी के माध्यम से बांग्लादेश भेजा जा रहा था. मवेशियों को लेकर जा रहे 5 तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिंदा मवेशियों को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है. वहीं, मृत मवेशियों के डिस्पोजल के लिए पशुपालन पदाधिकारी की ओर से कार्रवाई की जा रही है. साथ ही गिरफ्तार तस्करों से पुलिस प्रशासन पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details